राजसमंद । पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत रविवार, 1 फरवरी को राजसमंद के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11 बजे रेलमगरा के ग्राम कुरज पहुँच कर जिला स्तरीय सेमलिया महादेव पशु मेला का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में पशुपालन और डेयरी से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे। इस बैठक में गौशालाओं के प्रबंधक भी उपस्थित रहेंगे। सायं 5 बजे सुमेरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।