चौधरी ने चिकित्सा संस्थानो का किया औचक निरीक्षण
मौसमी बीमारियों और हीट वेव के प्रकोप के मध्येनजर संस्थानो पर की गई तैयारीयो का लिया जायजा
राजसमंद( राव दिलीप सिंह)जिले के राजकीय चिकित्सा संस्थानो पर मौसमी बीमारियों के नियंत्रण एवं उपचार की तैयारियो एवं वर्तमान में जारी हीट वेव के प्रकोप के मध्येनजर व्यवस्थाओं की समीक्षा को लेकर जिले में पहुंचे राज्य स्तर से नियुक्त विभागीय प्रभारी परियोजना निदेषक मातृ स्वास्थ्य डॉ तरूण चौधरी ने आर.के जिला चिकित्सालय राजसमंद, नाथद्वारा जिला चिकित्सालय , रेलमगरा एवं देलवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया तथा जहां कही भी मरीजो के हित में आवष्यता नजर आई मौके पर ही समाधान किया तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारीयों, चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयो को आवष्य दिषा - निर्देष दिये।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मौसमी बीमारियों के नियंत्रण, बचाव एवं उपचार एवं हीट वेव को लेकर पूरी तरह सर्तक और सजग है। सभी चिकित्सा संस्थानो पर आवष्यक दवाईंयो, जांचो की उपलब्धता के साथ ही चिकित्सकीय उपकरणो की क्रियाषीलता की सुनिष्चिता कर ली गई है। विभाग चिकित्सा संस्थानो पर आने वाले मरीजो व उनके परिजनो के हितो को लेकर संवेदनषील है।
जिले में विजिट किये गये सभी चिकित्सा संस्थानो पर मौसमी बीमारियों से निपटने एवं हीट वेव से प्रभावित मरीजो को लेकर आवष्यक तैयारीयां पूरी नजर आई। हीट वेव को लेकर मरीजो एवं उनके परिजनो के लिये चिकित्सा संस्थानो पर सूचारू विद्युत आपुर्ति एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था, हिट वेव से प्रभावितो के लिये आरक्षित वार्ड्स एवं बैड्स, पर्याप्त मात्रा में आईस पेक्स एवं क्यूब की उपलब्धता, संस्थान पर कूलिंग की व्यवस्था माकूल मिली। रेलमगरा सीएचसी पर उन्होंने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राजेन्द्र कुमार को अतिरिक्त रिजर्व में कूलर की व्यवस्था सुनिष्चित करने के लिये निर्देषित किया जिससे यदि रोगियों की संख्या बढ़ती है तो समय पर पर कूलिंग की व्यवस्था सुनिष्चित की जा सके।
उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारीयों एवं चिकित्सा संस्थानो के प्रभारी अधिकारीयों को प्रतिदिन मौसमी बिमारीयों एवं हिट वेव को लेकर चिकित्सा संस्थानो पर आने वाले मरीजो की संख्या के अनुपात में आरक्षित बैड्स, उपलब्ध दवाईंयो, अन्य आवष्यक संसाधनो को लेकर संस्थान पर समीक्षा करने तथा संवेदनषीलता के साथ तत्काल आवष्यक कार्यवाही करने के लिये निर्देषित किया। जिससे सभी नागरिको को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जा सके।