राजसमंद । क्षत्रिय एकता मंच मेवाड़ के बैनर तले आज बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुआ। इसमें सर्व समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने महाराणा प्रताप उद्यान से रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट का रुख किया और अपनी मांगों का ज्ञापन सोंपा। प्रदर्शन का मुख्य कारण गत दिनों हुए स्याही कांड से जुड़ा हुआ है।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने प्रतिनिधि मंडल से वार्ता कर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात रहे, ताकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।