प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत का संकल्प जिले में सदैव साकार रहे, यही हमारा ध्येय :सीईओ बैरवा

Update: 2025-11-19 13:40 GMT

 राजसमन्द,। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आज स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला परिषद् राजसमन्द के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा के निर्देशन में ज़िले की समस्त ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों की क्रियाशीलता एवं स्वच्छता गतिविधियों का व्यापक आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विशेष दलों का गठन किया गया, जिन्हें अलग–अलग ग्राम पंचायतों का आवंटन कर जिम्मेदारी सौंपी गई।

निरीक्षण का उद्देश्य ग्राम स्तर पर स्वच्छता व्यवस्था, शौचालयों की कार्यस्थिति, कचरा प्रबंधन एवं गोबरधन ईकाइयों की प्रभावी कार्यप्रणाली का आकलन करना था, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थाई स्वच्छता एवं व्यवहार परिवर्तन सुनिश्चित किया जा सके।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत भवन, सामुदायिक भवन एवं सार्वजनिक स्थानों पर निर्मित शौचालयों की क्रियाशीलता, पिंक टॉयलेट की उपयोगिता, साफ-सफाई एवं पानी उपलब्धता की स्थिति देखी गई। साथ ही ठोस एवं द्रव्य अपशिष्ट प्रबंधन का आकलन, सोखपीट, लीच पीट एवं मैजिक पीट की स्थिति का आंकलन किया गया। कचरा संग्रहण वाहन की कार्यस्थिति, कचरा संग्रहण केंद्रों पर कचरे के पृथक्करण (सेग्रिगेशन) की व्यवस्था का भी अधिकारियों ने जायजा लिया।

निरीक्षण अधिकारियों ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर घर-घर कचरा संग्रहण की स्थिति, गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्करण की व्यवस्था,नालियों, सड़कों, मुख्य बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर सफाई की नियमितता, सफाई कर्मियों हेतु रूट चार्ट की उपलब्धता, स्वच्छता रजिस्टरों का संधारण एवं गांव में दृश्यमान स्वच्छता की वास्तविक स्थिति पर फीडबैक लिया गया।

इधर सीईओ बैरवा ने पंचायत समिति आमेट की ग्राम पंचायत ओलना खेड़ा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शौचालयों की स्थिति, कचरा प्रबंधन प्रणाली और स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश जारी किए। एसीईओ डॉ सुमन अजमेरा ने ग्राम पंचायत चौकड़ी का निरीक्षण किया एवं स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ करने हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए।

निरीक्षण अभियान में समस्त पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, अतिरिक्त विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता,जेईएन/जेटीए,खण्ड समन्वयक,प्रशासनिक अधिकारी एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। 

Similar News