'रन फॉर सेफ्टी' मैराथन 21 जनवरी को

Update: 2026-01-15 12:50 GMT


राजसमंद। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आगामी 21 जनवरी को श्रीनाथजी–उदयपुर टोलवेज और राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में रन फॉर सेफ्टी मैराथन का भव्य आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा और एसपी ममता गुप्ता ने मैराथन के पोस्टर का विमोचन किया और आमजन से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। इस दौरान एडिशनल एडीएम नरेश बुनकर, एसपी रजत विश्नोई, डीटीओ राघव शर्मा सहित टोलवेज के पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रोजेक्ट हेड जयनंदन मिश्रा ने बताया कि यह मैराथन 21 जनवरी को सुबह 7:30 बजे राजसमंद झील स्थित नौ चौकी पाल से प्रारंभ होकर महाराणा प्रताप उद्यान तक आयोजित होगी। आयोजन के दौरान 100 मीटर एवं 500 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, जिनमें विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत हो रही हैं निरंतर गतिविधियां

जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने बताया कि जिले में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सड़क सुरक्षा को लेकर निरंतर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने आमजन से यातायात नियमों की पालना करने का आह्वान किया तथा रन फॉर सेफ्टी मैराथन में भाग लेकर सड़क सुरक्षा का संदेश देने की अपील की।

Similar News