राजसमंद। नवीन नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षण के माध्यम से किया जाना है।
उप नियंत्रक (अति. कलक्टर), नागरिक सुरक्षा ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु चयनित आवेदकों को दिनांक 16 जनवरी 2026 को प्रातः 9 बजे नवोदय विद्यालय एथलेटिक्स ट्रैक पर उपस्थित होकर रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा। साथ ही, दक्षता परीक्षण के लिए चयनित आवेदकों की सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करवाना भी सुनिश्चित किया गया है, ताकि संबंधित प्रतिभागियों को समय पर सूचना प्राप्त हो सके।