राजसमन्द। साकेत जिला कार्यसमिति की त्रैमासिक बैठक के क्रम में नए वर्ष की प्रथम बैठक का आयोजन वीणा वैष्णव "रागिनी" साकेत अध्यक्ष की अध्यक्षता में सूचना केंद्र , राजसमंद में आयोजित की गई । बख्तावर सिंह चुंडावत ने सरस्वती वंदना की साथ ही साकेत संस्थापक सदस्य विजय राव , डॉ आनंद श्रीवास्तव, राजकुमार दक, नारायण सिंह राव ने दीप प्रज्वलन किया।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि साकेत संस्थापक सदस्य विजय सिंह राव ने बताया कि साहित्य ही समाज का दर्पण है, तो यह हर लेखक की जिम्मेदार बनती है कि वह अपनी कलम से सकारात्मक भाव रखते हुए सामाजिक हित की भावना से लिखे।
विशिष्ट अतिथि महासचिव कमल अग्रवाल ने साहित्य संस्थान की उन्नति से सम्बन्धित प्रत्येक नियम और पहलुओं को समझाया ,साथ ही सलाहकार सदस्य राजकुमार दक ने मंच के माध्यम से लेखन क्षेत्र में क्वांटिटी से बढ़कर क्वालिटी को बताया। महासचिव कलम अग्रवाल तथा उपाध्यक्ष नारायण सिंह राव ने बैठक में वर्ष भर की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया । बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष राधेश्याम राणा ने किया ।
मीडिया प्रभारी अन्नू राठौड़ "रुद्रांजली " ने बताया कि जिले में समय - समय पर विभिन्न आयु वर्ग के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए, जिससे लोगों की लेखन क्षेत्र रुचि बढ़े। बैठक में कमलेश जोशी, कुमार दिनेश, चंद्रशेखर नारलाई , डॉ संपत रेगर, माधव जटिया , कैलाश सालवी और राधेश्याम शर्मा "सत्यराही" सभी साहित्यकार उपस्थित थे ,जिन्होंने अपने अपने विचार व्यक्त किए। अंत में अध्यक्ष वीणा वैष्णव ने सभी का आभार व्यक्त किया।