राजसमंद । केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय के सचिव वरिष्ठ आईएएस डॉ आशीष कुमार भूटानी ने शनिवार को नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किये। उप रजिस्ट्रार विनोद कुमार कोठारी ने बताया कि इस अवसर पर जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने न्यू कॉटेज में सचिव भूटानी का स्वागत किया। साथ ही सहकारिता से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। मंदिर मण्डल द्वारा परंपरा अनुसार भूटानी का अभिनंदन किया गया।