पिपलांत्री रामदेव मंदिर तोड़ने के मामले पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

Update: 2025-12-19 11:09 GMT

राजसमंद । जिले की पिपलांत्री पंचायत क्षेत्र में स्थित रामदेव मंदिर को तोड़े जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को सर्व समाज के लोगों ने एकजुट होकर रैली निकाली और जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में भेदभाव किया गया। उनका कहना है कि धार्मिक आस्था से जुड़े रामदेव मंदिर को द्वेषपूर्ण भावना के तहत तोड़ा गया, जबकि क्षेत्र में अभी भी कई लोगों की स्कूल, खेल मैदान और सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण यथावत बने हुए हैं। इन अतिक्रमणों पर कार्रवाई नहीं करना प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़े करता है।

सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि मंदिर वर्षों पुराना था और ग्रामीणों की गहरी आस्था से जुड़ा हुआ है। बिना वैकल्पिक समाधान और संवाद के की गई कार्रवाई से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग की।

ज्ञापन में मांग की गई कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा समान रूप से सभी अवैध अतिक्रमणों को हटाया जाए। साथ ही सर्व समाज ने रामदेव मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग भी रखी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Tags:    

Similar News