राजस्थान बना घूमर का रिकॉर्ड:6100 महिलाओं ने दी प्रस्तुति

Update: 2025-11-19 16:42 GMT


राजस्थान ने घूमर फेस्टिवल 2025 में नया इतिहास रच दिया। प्रदेश के सातों संभागों में एक ही समय पर छह हजार एक सौ महिलाओं ने घूमर कर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। यह सामूहिक प्रदर्शन एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया। संस्था की ओर से डिप्टी मुख्यमंत्री दीया कुमारी को प्रमाणपत्र दिया गया।

गुजरात के गरबा की तरह राजस्थान के पारंपरिक घूमर को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से बुधवार को राज्यभर में उत्सव आयोजित किया गया। जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम के फुटबॉल ग्राउंड में शाम साढ़े चार बजे राज्य स्तरीय समारोह की शुरुआत हुई। दीया कुमारी ने नगाड़ा बजाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

राजधानी जयपुर में करीब पंद्रह सौ महिलाओं ने सामूहिक घूमर प्रस्तुत किया। यहां तलवारबाजी संघ से जुड़ी बच्चियों ने घूमर के साथ पारंपरिक तलवारबाजी का भी प्रदर्शन किया। अजमेर और उदयपुर में तीन सौ तीन सौ महिलाओं ने एक साथ घूमर नृत्य कर कार्यक्रम को खास बना दिया।

Similar News