राजस्थान रिफाइनरी परियोजना का काम लगभग पूरा

Update: 2024-09-12 13:45 GMT


जयपुर, राजस्थान का ड्रीम प्रोजेक्ट नौ मिलियन टन वार्षिक क्षमता की बीएस-6 मानक की राजस्थान रिफाइनरी परियोजना का कार्य लगभग पूरा हो गया है।

खान एवं प्रेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी रविकान्त ने गुरुवार को सचिवालय में रिफाइनरी के अधिकारियों के साथ एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी परियोजना के कार्योें की प्रगति की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। श्री रविकांत ने बताया कि रिफाइनरी की 10 प्रोसेस इकाइयों का 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है वहीं परियोजना क्षेत्र में करीब 81 प्रतिशत काम हो गया है। उन्होंने रिफाइनरी के शेष बकाया कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

Similar News