संत रमताराम की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई मंगलवार तक टली

Update: 2025-12-20 18:14 GMT


चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ शहर में पिछले महीने हुए कुरियर व्यवसायी हत्याकांड में फरार आरोपी संत रमताराम की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है। अब इस मामले में अगली सुनवाई मंगलवार को होगी।

न्यायालय सूत्रों के अनुसार रमेश ईनाणी हत्याकांड में नामजद आरोपी संत रमताराम पिछले 24 दिनों से फरार चल रहा है। उसने शुक्रवार को अचानक अपने अधिवक्ता के माध्यम से जिला सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर शनिवार को सुनवाई निर्धारित की गई थी।

सुनवाई के दौरान पुलिस केस डायरी के साथ अदालत में उपस्थित हुई, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी। इसके साथ ही याचिका को अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय भेज दिया गया।

अब संत रमताराम की अग्रिम जमानत याचिका पर 23 दिसंबर को अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय में सुनवाई की जाएगी। इस मामले को लेकर जिले में चर्चा बनी हुई है और पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार प्रयास कर रही है।

Similar News