अलवर में सड़क हादसा, मिनी बस चालक की मौत, ट्रैक्टर चालक फरार

Update: 2025-12-20 06:57 GMT


अलवर। कोटपुतली बहरोड़ जिले के नीमराना थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। माजरीकलां गांव के पास स्टेट हाईवे पर मिनी बस और ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही नीमराना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि फरार ट्रैक्टर चालक का पता लगाया जा सके।

नीमराना थाना अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि सूचना फोन के माध्यम से मिली थी। जांच में सामने आया कि हरियाणा निवासी बस चालक सुखराम की हादसे में जान चली गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बस द्वारा ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

Similar News