टोंक. दिल्ली में हुए आतंकी हमले के बाद राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था अचानक सख्त हो गई है. एटीएस सहित कई सुरक्षा एजेंसियां पूरे प्रदेश में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही हैं और लगातार छापेमारी कर रही हैं. इसी कड़ी में शनिवार तड़के टोंक जिले के मालपुरा कस्बे से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई, जहां सुरक्षा एजेंसियों ने एक डॉक्टर को उसके घर से उठाया.
तड़के पहुंची टीम, मोहल्ले में हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, सुबह होते होते जब लोग नींद से भी नहीं जाग पाए थे, तभी सुरक्षा एजेंसियों की टीम मालपुरा के सादात मोहल्ले में पहुंच गई. टीम सीधे डॉक्टर के घर गई और उसे हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई. डॉक्टर को क्यों उठाया गया, यह अभी साफ नहीं हुआ है क्योंकि एजेंसियों की ओर से आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया गया है. लेकिन तड़के हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
कौन सी एजेंसी, अभी भी रहस्य
सूत्रों का कहना है कि हिरासत में लिया गया डॉक्टर एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी का पुत्र है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कार्रवाई किस केंद्रीय या राज्य सुरक्षा एजेंसी ने की है. इलाके के लोग पूरी तरह सहमे हुए हैं और घर घर में इस कार्रवाई को लेकर चर्चा चल रही है.
मालपुरा और विवाद
मालपुरा कस्बा पहले भी कई संवेदनशील और विवादित घटनाओं से जुड़ा रहा है. यहां पहले आईएसआई के समर्थन में नारेबाजी की घटनाएं भी हो चुकी हैं. ऐसे में तड़के हुई इस कार्रवाई को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और भी बढ़ी हुई मानी जा रही है.जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कहीं का भी हो, देशद्रोही गतिविधियां जो करेगा, उस पर कार्रवाई होगी और कोई भी बख्शा नहीं जाएगा.
आगे की जानकारी के लिए लोग इंतजार कर रहे हैं और प्रशासन भी अभी पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है.
