पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Update: 2025-11-11 10:24 GMT

श्रीगंगानगर । जवाहरनगर थाना क्षेत्र में पंजाब सीमा से लगते गांव साधुवाली के निकट अबोहर- हनुमानगढ़ बाईपास मार्ग पर डॉ. रूप सिडाना मनोचिकित्सा और मेडिटेशन संस्थान के समीप कल देर शाम को एक पिकअप वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार घायल हुए 20-21 वर्षीय अंकुश कुमार को लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उसके पिता राधेश्याम कुम्हार द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर आज एक पिकअप वाहन के चालक पर लापरवाही के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक राधेश्याम ने बताया कि उसका पुत्र अंकुश कल शाम 5:30 बजे खेत से घर आ रहा था। वह मोटरसाइकिल पर सवार था। गांव के ही एक व्यक्ति ओमप्रकाश ने उसे फोन पर सूचना दी की अंकुश का एक्सीडेंट हो गया है। उसने अपने भाई लक्ष्मण को मौके पर भेजा। लक्ष्मण तथा अन्य व्यक्तियों ने अंकुश को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को राधेश्याम ने बताया कि एक्सीडेंट हो जाने पर पिकअप का चालक कुछ देर वहां रुका, लेकिन फिर गाड़ी लेकर वहां से चला गया। लोगों ने पिकअप गाड़ी के नंबर नोट कर लिए जो पुलिस को दिए गए हैं।पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अंकुश स्टडी कर रहा था। आज पोस्टमार्टम होने के बाद दोपहर को उसका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Similar News