उदयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: दो वनरक्षक 80 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Update: 2025-12-01 13:36 GMT


उदयपुर के खेरवाड़ा वन रेंज में मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो डूंगरपुर यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वनरक्षकों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। वन विभाग द्वारा जब्त की गई लकड़ी से भरी गाड़ी छोड़ने के बदले दोनों आरोपी 80 हजार रुपए की मांग कर रहे थे।

महानिदेशक पुलिस गोविन्द गुप्ता के अनुसार एसीबी डूंगरपुर टीम को शिकायत मिली थी कि परिवादी और उसका पार्टनर लकड़ी का व्यापार करते हैं। 29 नवंबर को फलासिया और झाडोल क्षेत्र से निलगिरी व सेमल की लकड़ी लेकर दो गाड़ियां खेरवाड़ा पहुंचाई जा रही थीं। रास्ते में वन विभाग नाका कातरवास पर वनरक्षक महेश कुमार मीणा और विजेश अहारी ने दोनों गाड़ियों को पकड़ लिया।

परिवादी के अनुसार गाड़ियों को बिना कार्रवाई छोड़े जाने के एवज में आरोपी वनरक्षकों द्वारा 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई। शिकायत की सत्यापन प्रक्रिया के बाद एसीबी की टीम ने 30 नवंबर को आरोपियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते दबोच लिया।

एसीबी कार्रवाई के बाद दोनों वनरक्षकों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभागीय और आपराधिक दोनों स्तर पर जांच जारी है।

Tags:    

Similar News