झालावाड़। जिले के भालता थाना क्षेत्र के सरहदी बॉर्डर पर गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो नाबालिगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब एक बेकाबू अज्ञात ट्रक ने सामने से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना में अभिषेक पिता रामनारायण गुर्जर उम्र 16 वर्ष निवासी फत्तूखेड़ी राजगढ़ और राकेश निवासी डाबरिया चांचौड़ा की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं हरिओम पिता पर्वतसिंह उम्र 16 वर्ष निवासी फत्तूखेड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 एम्बुलेंस की मदद से पहले अकलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पैर में फ्रैक्चर और गंभीर चोटों के चलते झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल उसका उपचार जारी है।
बताया गया कि टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल काफी देर तक ट्रक के नीचे दबी रही। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। अकलेरा अस्पताल में इलाज के दौरान अभिषेक और राकेश ने दम तोड़ दिया।