देवनानी को स्थानीय नागरिकों ने महाविद्यालय का नाम स्वर्गीय मीणा के नाम से करने का अनुरोध किया
उदयपुर, । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दिवंगत विधायक सलूंबर अमृत लाल मीणा के निजी आवास सलूंबर में लालपुरिया सेमारी गांव जाकर चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधानसभा अध्यक्ष ने स्वर्गीय मीणा के राजनीतिक और सामाजिक योगदान और क्षेत्र में उनके प्रेरणादायक नेतृत्व की सराहना की। देवनानी ने कहा कि स्वर्गीय मीणा जमीन से जुड़े नेता थे। स्थानीय लोगों में उनकी अच्छी छवि थी। उनके निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है। उन्होंने स्वर्गीय मीणा के पुत्र अविनाश कपिल उनकी पत्नी शांता देवी और पुत्री प्रियंका तथा उनके परिवारजन के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की और उन्हें सांत्वना दी।
इस दौरान ग्राम वासियों और परिजनों ने विधानसभा अध्यक्ष देवनानी को स्थानीय महाविद्यालय का नाम दिवंगत विधायक मीणा के नाम से करने का अनुरोध किया। इस संबंध में स्थानीय नागरिकों ने देवनानी को अनुरोध पत्र भी सोपां। देवनानी की लालपुरिया यात्रा दौरान उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।