पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की कार्यक्रम समिति की वार्षिक बैठक आयोजित

Update: 2024-10-15 12:52 GMT

उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा राजस्थान सहित सदस्य राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा तथा केन्द्र शासित प्रदेश दमण, दीव तथा दादरा नगर हवेली में शिल्प, कला और कलाकारों, शिल्पकारों के प्रोत्साहन के लिए आगामी वार्षिक कार्यक्रम (2024-25) निर्धारित करने के लिए बैठक मंगलवार को संपन्न हुई।

बैठक में मुख्यतः राजस्थान में शिल्पदर्शन, रंगशाला, शिल्पग्राम उत्सव, राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव, डॉ. कोमल कोठारी अवार्ड समारोह, लोकरंग, बिरसा मुण्डा जयंती समारोह, ऋतु वसंत, बहरूपिया कार्यशाला एवं सम्मेलन, बेणेश्वर मेला आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

गुजरात में रण उत्सव कच्छ, गुरूशिष्य परंपरा पिथोरा, लिपण आर्ट, रोगण आर्ट, अजरक प्रिंट, वसंतोत्सव, नुपुर क्लासिकल नृत्य, डांग दरबार, क्लासिकल डांस एवं म्यूजिक फेस्टिवल आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

महाराष्ट्र में गुरूशिष्य परंपरा सुंदरी वादन, कोली डांस, पेठणी साड़ी, भक्ति संगीत महोत्सव, मयूर नृत्य कार्यशाला, चित्रांकन पेंटिंग केम्प, नुपुर महोत्सव, परंपरा फेस्टिवल थिएटर के साथ में आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

गोवा में लोकोत्सव, फोटोग्राफी कार्यशाला, ट्राईबल फेस्टिवल, भक्ति संगीत समारोह, बालोत्सव, नुपुर क्लासिकल डांस फेस्टिवल आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

दमण, दीव एवं दादरा नगर हवेली में टेराकोटा कार्यशाला, थियटर कार्यशाला, ऑक्टेव आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में केन्द्र द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री ‘रिखिया भजनी’ भी प्रस्तुत की गई जिसे सभी सदस्यों ने सराहा साथ ही पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा पिछले साल आयोजित प्रमुख कार्यक्रमों एवं उत्सवों की झलकियां भी दिखाई गई। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक फुरकान खान ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से केन्द्र की कार्यप्रणाली और वित्तीय स्थिति के बारे में बताया।

इससे पहले केन्द्र के निदेशक श्री फुरकान खान ने पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान विभिन्न सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे।

बैठक में कमिश्नर, यूथ सर्विसेज एवं कल्चरल एक्टिवीटिज गुजरात के प्रतिनिधि संयुक्त सचिव बी.के. वसावा, कला एवं संस्कृति, गोवा के निदेशक शगुन आर. वेलिप, ललित कला एकेडमी के उप कुलसचिव, डॉ. रहस कुमारी मोहंती, कल्चरल अफेयर्स विभाग के अण्डर सेक्रेटरी बालासोहब ईश्वर सावंत, कला, संस्कृति, साहित्य एवं पुरातत्व विभाग उदयपुर के अधीक्षक हिमांशु सिंह एवं पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक फुरकान खान उपस्थित थे।

Similar News