जीवन जीरो से शुरू हुआ था, जीरो पर पूरा होगा, हीरो बनकर जाना है तो साुध बन जाओ - आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर

By :  vijay
Update: 2024-10-16 07:55 GMT

 उदयपुर दौरान महाभारत पर प्रतिदिन प्रवचन दिए जा रहे है। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि बुधवार को आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे संतों के सानिध्य में ज्ञान भक्ति एवं ज्ञान पूजा, अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। वहीं नो दिवसीय नवपद की आयंबिल ओली सामूहिक आयोजन हो रहा है। नाहर ने बताया कि 30 व 31 अक्टूबर को आयड़ तीर्थ में श्री भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण कल्याणक महोत्सव का आयोजन होगा और 1 नवम्बर को सामूहिक पारणा कराया जाएगा। वहीं 29 से 31 अक्टूबर तक महावीर स्वामी की अंतिम देशना के विषय पर आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर द्वारा सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक विशेष प्रवचन होंगें।

मंगलवार को आयोजित धर्मसभा में आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर ने श्री नवपद की आराधना के आठवें दिन नवपद की आराधना के विषय में बताया कि आपने यहां जन्म लिया तब जीरो लेकर आए थे और अंतिम सांस लोगे तब भी जीरो पर आकर जाना पड़ेगा। यहां के भोग-लोभ-राग - लालच, अधिकार, एश्वर्य यहां पर ही रहा जाएगा। यदि हीरो बनकर जाना है तो जैन दीक्षा ले लो। आयड़ तीर्थ में 90 तपस्वी नवपद की आयंबिल ओली का सामूहिक तप कर रहे है। नवपद ओली के लाभार्थी मनोहलाल, कंचनदेवी, नरेन्द्र कुमार, स्नेहलता, गौरव, मीनल, क्यारा, महेन्द्र अमिता सिंघवी परिवार एवं निर्मला देवी, डॉ. हेमंत- दिव्या, डॉ. शरद-डॉ सीमा, राज, फ्रेया, हरित कोठारी परिवार थे।

चातुर्मास समिति के अशोक जैन व प्रकाश नागोरी ने बताया कि इस अवसर पर कार्याध्यक्ष भोपालसिंह परमार, कुलदीप नाहर, अशोक जैन, प्रकाश नागोरी, सतीस कच्छारा, राजेन्द्र जवेरिया, चतर सिंह पामेचा, चन्द्र सिंह बोल्या, हिम्मत मुर्डिया, कैलाश मुर्डिया, श्याम हरकावत, अंकुर मुर्डिया, बिट्टू खाब्या, भोपाल सिंह नाहर, अशोक धुपिया, गोवर्धन सिंह बोल्या सहित सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे।

Similar News