विधानसभा उप चुनाव 2024 : पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

By :  vijay
Update: 2024-10-15 14:25 GMT

 

उदयपुर, । विधानसभा उप चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशन में चुनाव में नियोजित पीठासीन अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन दीपेन्द्र सिंह राठौड़, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमेन्द्र नागर व प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी जितेन्द्र ओझा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सहायक प्रशिक्षण प्रभारी एवं राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स महामाया प्रसाद चौबीसी के साथ जिला स्तरीय व विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने 50-50 के बैच में प्रशिक्षण प्रदान किया। चौबीसा ने बताया कि मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पीठासीन अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ समस्त प्रपत्र भरने व ईवीएम का सैद्धान्तिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। पीठासीन अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 5 नवम्बर को माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय परिसर में होगा।

Similar News