शरद पूर्णिमा की धवल चांदनी में जैन युवा परिषद का डांडियंा रास महोत्सव का आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-10-17 08:18 GMT

उदयपुर,  । गोवर्धन विलास हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित गमेर बाग धाम में श्री दिगम्बर जैन दशा नागदा समाज चेरिटेबल ट्रस्ट एवं सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में गणधराचार्य कुंथुसागर गुरुदेव के शिष्य बालयोगी युवा संत मुनि श्रुतधरनंदी महाराज, मुनि उत्कर्ष कीर्ति महाराज, क्षुल्लक सुप्रभात सागर महाराज के सान्निध्य में प्रतिदिन वर्षावास के आयोजन की धूम जारी है।

चातुर्मास समिति के महावीर देवड़ा, पुष्कर जैन भदावत, दिनेश वेलावत व कमलेश वेलावत ने बताया कि बालयोगी युवा संत मुनि श्रुतधरनंदी महाराज के सान्निध्य में झीलों की नगरी उदयपुर में शरद पूर्णिमा की धवल चंादनी पर सुख समृद्धि के लिए चन्दाप्रभु भगवान का पंचामृत अभिषेक व शांतिधारा और जाप का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि सामूहिक जाप के लिए आए श्रावक-श्राविकाओं ने शुद्ध कपड़े पहनकर जाप किया एवं कार्यक्रम के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। वहीं रात्रि में धवल चांदनी के नीचे गुजराती धुनों के बीच जैन समाज के हजारों श्रावक-श्राविकाओं ने गरबा रास पर झुमते हुए भगवान के प्रति अपनी भावना व्यक्त की। जैन डांडिया महोत्सव के बाद सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। उसके बाद समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। डांडिया महोत्सव के दौरान विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के साथ-साथ सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, महामंत्री सुरेश पद्मावत व चातुर्मास समिति के विजयलाल वेलावत व हेमेन्द्र वेलावत ने संयुक्त रूप से बताया कि इस दौरान आयोजित धर्मसभा में बालयोगी युवा संत श्रुतधरनंदी महाराज ने शरद पूर्णिमा पर विशेष प्रवचन दिए।

इस अवसर पर अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, विजयलाल वेलावत, पुष्कर जैन भदावत, महावीर देवड़ा, दिनेश वेलावत, कमलेश वेलावत, भंवरलाल गदावत, रविश जैन, सुरेश पद्मावत, देवेन्द्र छाप्या, ऋषभ कुमार जैन, भंवरलाल देवड़ा, मंजु गदावत, लक्ष्मी देवड़ा, सीता देवड़ा, जयश्री देवड़ा, अल्का भदावत, लक्ष्मी सिंघवी, सुशीला वेलावत, बसन्ती वेलावत, भारती वेलावत, शिल्पा वेलावत, अल्पा वेलावत राजेश गदावत, विक्रमदेवड़ा, विजय गदावत, जितेंद्र जोलावत, भूपेन्द्र मुंडफोडा, रितेश बोहरा, नितिन कोठारी, लोकेश जोलावत, जीतेश बोहरा, राकेश पंचोली, कल्पेश मुंडलिया, लोकेश देवड़ा, मुकेश गदावत, जीतेश खलुडिया, दिलीप चावंडिया, विनोद गुनावत, रितेश गुनावत अभिषेक देवड़ा, सतीश जोलावत, सहित सकल जैन समाज के सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे।

Similar News