सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव- 2024 ईएसएमएस पोर्टल का ऑनलाइन प्रशिक्षण

By :  vijay
Update: 2024-10-17 12:44 GMT


उदयपुर, । विधानसभा उपचुनाव- 2024 को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से गुरूवार ईएसएमएस (इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम) पोर्टल का ऑनलाइन प्रशिक्षण हुआ। उदयपुर में डीओआईटी के वीडियो कांफ्रेन्स कक्ष में निर्वाचन व्यय निगरानी प्रकोष्ठ प्रभारी कृष्णपाल सिंह चौहान सहित प्रकोष्ठ से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों ने उपस्थित रहकर ऑनलाइन प्रशिक्षण में भाग लिया। विषय विशेषज्ञों ने उड़नदस्तों, स्थैतिक निगरानी दलों, पुलिस, आबकारी, जीएसटी आदि के माध्यम से होने वाली जब्ती को पोर्टल पर दर्ज करने आदि की प्रक्रिया से अवगत कराया। साथ ही जब्ती की कार्यवाही और पोर्टल पर इंद्राज के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों आदि का भी प्रशिक्षण दिया।

Similar News