सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाई का किया निरीक्षण

By :  vijay
Update: 2024-11-14 13:43 GMT

 

उदयपुर । संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (युएनएफपीए) की डिप्टी कंट्री रिप्रेजेंटेटिव लोर्ना रोल्स और यूएनएफपीए राजस्थान के राज्य प्रमुख डॉ. दीपेश गुप्ता गुरूवार को उदयपुर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नाई का निरीक्षण कर संस्थान पर प्रदान की जा रही सेवाओं विशेषकर यौन और प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामणिया ने बताया कि निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी-प्रभारी ने भी संस्थान स्तर पर प्रदान की जा रही यौन और प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दोनों अधिकारियों ने इस प्रकार की पहल को न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार बल्कि परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक बताया। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ रागिनी अग्रवाल ने जिले की प्रोफाइल और जिले में प्रदान की जा रही परिवार नियोजन सेवाओं के बारे मं जानकारी दी। डिप्टी कंट्री रिप्रेजेंटेटिव लोर्ना रोल्स ने इसकी सराहना की एवं हरसंभव सहयोग का आश्वाशन दिया। डॉ. दीपेश गुप्ता ने परिवार नियोजन के विकल्पों में हाल ही में शामिल नए विधि - इम्प्लांट्स के बारे में बताया और इम्प्लांट्स के लिए आउटबाउंड रेफरल बढ़ाने पर जोर दिया। लोर्ना रोल्स ने किशोरों और महिलाओं से संवाद कर परिवार नियोजन और किशोर संबंधित मुद्दों पर उनकी राय ली। इस यात्रा में यूएनएफपीए से कुमार मनीष और मोहम्मद हुसैन बोहरा भी शामिल थे।

Similar News