उदयपुर संभाग में खेती के उन्नयन को लेकर कृषि वैज्ञानिकों की बैठक

By :  vijay
Update: 2024-11-14 14:30 GMT

उदयपुर, । केंद्र सरकार की कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के लिए गठित संसदीय परामर्श दात्री समिति के सदस्य सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने गुरुवार को उदयपुर के प्रमुख कृषि वैज्ञानिकों व कृषि अधिकारियों की जिला परिषद स्थित कार्यालय में बैठक ली। इस बैठक में उदयपुर संभाग में खेती के उन्नयन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संदर्भ में कृषि जगत के योगदान आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में मुकेश सैनी उपवन संरक्षक, सुधीर वर्मा संयुक्त निदेशक कृषि, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय डॉ अरविंद वर्मा निदेशक अनुसन्धान, डॉ पीसी भटनागर वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके विद्या भवन, डॉ जिज्ञासा त्रिवेदी हॉर्टिकल्चर, डॉ राजेश्वरी राणावत, उप निदेशक, परियोजना (आत्मा), रितिका हाड़ा कृषि अधिकारी, डॉ मणिराम वरिष्ठ वैज्ञानिक, केवीके वल्लभनगर, श्यामलाल सालवी सहायक निदेशक कृषि सहित अन्य प्रमुखजन उपस्थित थे।

Similar News