शासन सचिवालय की वरिष्ठ लेखाधिकारी ने स्काउट-गाइड गतिविधियों का किया अवलोकन
उदयपुर, /हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य संगठन के उदयपुर स्थित राज्य मुख्यालय पर शासन सचिवालय से शिक्षा विभाग की वरिष्ठ लेखाधिकारी भावना संतानी एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार बड़ाला ने कार्यक्रम का अवलोकन किया। भावना संतानी, राज्य मुख्यालय आयुक्त के मानद पद पर भी आसीन है। इनके साथ लेखाधिकारी खुशबु एवं कार्यक्रम अधिकारी समस्त शिक्षा, रशमी मेहता भी उपस्थित रही।
संगठन के सभाग मुख्यालय आयुक्त (जनसम्पर्क) गौरीकांत शर्मा ने बताया कि मुख्यालय विज़िट पश्चात् ‘‘प्रकृति साधना केन्द्र, भीलों का बेदला में कब मास्टर/फ्लॉक लीडर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर भावना संतानी ने बताया कि प्राकृतिक वातावरण में दिए जा रहे इस प्रशिक्षण का भविष्य में बहुत महत्व है, इस दौड़-भाग भरी ज़िन्दगी में जीवन शैली में सुखद व सरल बनाने में ऐसे आयोजनों का होना जरूरी है। शिक्षा अधिकारी बड़ाला ने शिविर की तारीफ करते हुए प्रशिक्षक दल को बधाई दी। इस अवसर पर संगठन के राज्य सचिव नरेन्द्र औदिच्य, राज्य संगठन आयुक्त (स्का.), रिपुदमन सिंह गिल, राज्य संगठन आयुक्त (गा.) कविता जैन, सहायक सचिव (समन्वयक), विजय दाधीच उपस्थित रहें। संचालन प्रदीप मेघवाल ने किया।