दिव्यांगजन चिन्‍हीकरण शिविर 19 से

By :  vijay
Update: 2024-11-14 13:45 GMT

 उदयपुर,  । मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में दिव्यांगजन को अंग उपकरण-ट्राईसाईकिल, वैसाखी, व्हील चेयर, दिव्यांगजन के लिये छड़ी, स्मार्ट फोन के लिये दिव्यांगजन चिन्हिकरण षिविरों का आयोजन किया जा रहा है। विषेष बात यह है कि इन षिविरों में मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल के लिये भी चिन्हिकरण किया जायेगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि प्राथमिक रूप से तीन स्थानों पर षिविर आयोजित होंगे। इसमें 19 नवम्बर को पंचायत समिति गोगुन्दा में, 20 नवम्बर को पंचायत समिति भीण्डर में तथा 21 नवम्बर को श्रमजीवी कॉलेज, शक्ति नगर कॉर्नर, टाऊनहॉल रोड़, उदयपुर में षिविर आयोजित होगा। इन षिविरों में दिव्यांगजन अपने आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, युडीआईडी कार्ड, पेंषन पीपीओ की कॉपी, 4 फोटो के साथ उपस्थित होकर चिन्हिकरण करा सकते हैं। इन षिविरों में चिन्हित विषेष योग्यजनों को अतिषीघ्र उनकी आवष्यकता के अनुरूप अंग उपकरण की सहायता से लाभान्वित कराया जाएगा।

Similar News