सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को किया सम्मानित

By :  vijay
Update: 2025-01-15 14:38 GMT

 

उदयपुर, । वर्तमान दौर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की भूमिका विषय पर कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उन्होंने डिजिटलाइजेशन के इस दौर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के कार्यों की सराहना करते हुए उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीमती राहटकर ने सोशल मीडिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले इनफ्लुएंसर संदीप राठौड़ और मोहित शर्मा सहित 20 इंफ्लूएंसर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यशाला में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने सोशल मीडिया के प्रति बढ़ती लोगों की जागरूकता एवं उत्साह के बारे में बताया। कार्यशाला में अन्य विशेषज्ञों ने भी अपने विचार साझा किये।

Similar News