जाखम का अतिरिक्त पानी जयसमंद से जोड़कर मुख्यमंत्री ने विकसित सलूंबर की नींव रखी है

By :  vijay
Update: 2025-01-15 13:20 GMT

उदयपुर-  । सांसद मन्नालाल रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सलूंबर जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाए और समय पर सभी कार्यों को पूरा करें, ताकि आम जन के कल्याण के कार्यों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो सपना है वो पूरा हो सके। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने बुधवार को सलूंबर जिले की दिशा समिति की पहली बैठक में यह निर्देश दिए। सांसद डॉक्टर रावत ने इस बैठक की अध्यक्षता की। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संयुक्त प्रयासों से सलूंबर का सर्वांगीण विकास हो रहा है। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार आम जन के कल्याण के कार्यों को तत्परता से धरातल पर उतरना चाहिए, ताकि जनता को समय पर विकास कार्यों का लाभ मिले।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन के कार्य सलूंबर जिले में अभी 58 तक प्रतिशत जनसंख्या तक भी नहीं पहुंचे है। इनको तेजी से पूरा करने की आवश्यकता है। ग्रामों में जल जीवन मिशन के प्रगतिरत कारणों से टूटी सड़कों का भी तेजी से दुरस्तीकरण किया जाए।

सांसद ने कहा कि क्षेत्र में रोजगार के लिए लगभग 47 हजार लोगों का पलायन एक दुखद पहलू है। इसके समाधान के लिए उद्यानिकी, कृषि, जल संरक्षण व आरसेटी जैसी संस्थाओं से महिलाओं के लिए विशेष कौशल विकास जैसे दीर्घकालिक कार्य करवाकर पलायन को रोकने के प्रयास किए जाए। इसके लिए अधिकारी बेहतर योजना बनाएं।

सांसद   रावत ने प्रधानमंत्री सड़क योजना से वंचित ग्रामों को जोड़ने के लिए कार्य करने के भी निर्देश दिए और इसके लिए पाल नठारा के कलात, बुज फला जैसे कई गांवों का उदाहरण दिया तो सड़क से वंचित है।

पीएम आवास के अधुरे कार्य पूरे करें

सांसद श्री रावत ने पोश कानून के प्रावधान हर कार्यालय में लागू करने व कृषि प्रोत्साहन हेतु जल संरक्षण के लिए 150 तालाबों से गाद निकालने आदि के निर्देश दिए। नरेगा के तहत अधिकाधिक कृषि व सम्बद्ध कार्यों द्वारा सफलता देने तथा राजीविका से जुड़ी महिलाओं को योजनाबद्ध प्रशिक्षण एवं स्थानीय रोजगार से अनुप्रयोग किए जाने हेतु निर्देश दिए।

जाखम का अतिरिक्त पानी जयसमंद से जोडने की प्रस्तावित योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने जयसमंद से उदयपुर के लिए पुरानी हो चुकी पाइपलाइन की जगह नवीन पाइपलाइन के लंबित कार्य को आमजन से चर्चा कर पुरा करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला कलेक्टर ने जिले मे केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनानुसार प्रगति रिपोर्ट रखी। बैठक में सेमारी प्रधान दुर्गा प्रसाद मीणा, लसाडिया प्रधान लीला देवी सहित झल्लारा, सलुम्बर व सराडा प्रधान एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar News