101 जैन समाज की प्रतिभाशाली बालिकाएं होंगी सम्मानित : फत्तावत

Update: 2025-01-15 11:11 GMT

उदयपुर। सामाजिक संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ द्वारा बसंतोत्सव व सुस्वागतम 2025 का रंगारंग आयोजन बुधवार को 100 फीट रोड स्थित निजी होटल के सभागार में संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। विशिष्ठ अतिथि संस्थान अध्यक्ष अशोक कोठारी व महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया थी।

इस अवसर पर फत्तावत ने अपने उद्बोधन में कहां कि आगामी माह जुलाई में जैन समाज की 101 प्रतिभाशाली बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही हमारे परम्परागत गीतों को सहेजने के लिए शुभ मंगल गितिका पुस्तक का तृतीय संस्करण प्रकाशन भी किया जाएगा। फत्तावत ने महिला शक्ति को आव्हान किया कि वर्ष 2025 संगठन को समर्पित करते हुए आपसी सौहार्द व समरसता प्रतिस्थापित करे तथा समाज में भविष्य की पीढ़ी को संस्कारित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

सुस्वागत 2025 के रंगारंग आयोजन के तहत उपस्थित महिलाओं को भारत की प्रसिद्ध नदियों गंगा, यमुना, कृष्णा, नर्मदा, गोमती, रावी, माही व सरस्वती नदी के नाम से समूह बनाकर म्यूजिकल अन्तराक्षी का आयोजन किया गया। जिसमें धार्मिक, देशभक्ति व फिल्मी गीतों की धूनों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। इन प्रस्तुतियों में नर्मदा ग्रुप की मोनिका कोठारी, मंजू सेठ, नेहा कोठारी, सुनिता लोढ़ा व अंशु जैन प्रथम तथा माही ग्रुप की कल्पना बोहरा, सुनिता वेलावत, विकंल मोगरा, ललिता सियाल व अनिता नाहर द्वितीय स्थान पर रहे। जिन्हे मेवाड़ी परम्परा के अनुसार पगड़ी, उपरणा, स्मृति चिन्ह व क्रमश 1500 व 1100 नकद राशि से सम्मानित किया गया। आयोजन के अन्तर्गत परिचय सत्र की प्रतिस्पर्धा भी हुई जिमसें ललिता सियाल प्रथम व शशि सिरोया द्वितीय स्थान पर रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरोज जैन, सोनल सिंघवी, मीनल इन्टोदिया, मंजू श्रीमाल, क्षमा श्रीमाल व भक्ति बाबेल के सामूहिक मंगलाचरण से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा ऋतु मारू द्वारा किया गया तथा आभार सोनल सिंघवी द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन कल्पना वस्तावत द्वारा किया गया।

Similar News