68वीं राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पूर्व प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
By : vijay
Update: 2025-01-14 14:18 GMT
उदयपुर, । 68वी राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पूर्व प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आरसीए स्थित किसान भवन सभागार में समाजसेवी व कश्ती फाउन्डेशन प्रमुख श्रद्धा मुडिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुराबड सीबीईओ दुर्गेश मेनारिया ने की। विशिष्ठ अतिथि आत्माराम भाई, गोगुन्दा सीबीईओ प्रेरणा नौसालिया, सूरजपोल सीआई रतन सिंह चौहान, रणजी खिलाडी चन्द्रपाल सिंह, गणेश लाल डाँगी, भंवरलाल, करण सिंह, महेंद्र सिंह आदि थे। मुख्य अतिथि श्रद्धा मुडिया ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए राजस्थान टीम को ट्रेक सुट देने की घोषणा की तथा पूरी टीम को शुभकामनाए प्रेषित की। राजस्थान टीम की कोच माया जाट ने टीम को जीत का मंत्र दिया।