मुख्यमंत्री पहुंचे उदयपुर, अभिनंदन
By : vijay
Update: 2025-01-14 14:08 GMT
उदयपुर,। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर आए। मुख्यमंत्री श्री शर्मा मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचे। यहां वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, आईजी राजेश मीणा, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, एसपी योगेश गोयल सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगण ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री वहां से सड़क मार्ग द्वारा खेड़ा कानपुर स्थित खेल मैदान पहुंचे। वहां 37वीं डांगी-पटेल समाज खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह व सम्मेलन में भाग लिया। इसके पश्चात डबोक पहुंच कर विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान किया।