शीतलहर के चलते स्कूलों का समय बदला,कक्षा 8 तक के बच्चे सुबह 10 से 3 बजे तक जाएंगे स्कूल,जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश

By :  vijay
Update: 2025-01-14 14:15 GMT

उदयपुर,  । जिले में शीतलहर के प्रभाव के मद्देनजर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के आदेशानुसार जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए समय परिवर्तित किया गया है। इस आदेश के तहत आगामी दिनों में तापमान गिरने से सर्दी का प्रकोप बढ़ने व शीत लहर की अधिक संभावना को दृष्टिगत रखते हुए उदयपुर जिले के समस्त राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठवी तक के विद्यार्थियों हेतु 15 से 18 जनवरी तक विद्यालय का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। यह आदेश उदयपुर जिले के समस्त राजकीय, निजी एवं सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर तत्काल प्रभाव से लागू होगा। परिवर्तित समय केवल विद्यार्थियों के लिए लागू रहेगा। विद्यालय स्टाफ यथावत निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेगा। इन निर्देशों की अवहेलना करने वाले राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Similar News