महिला आयोग अध्यक्ष को भेंट की कृषक महिलाओं की बाहरखड़ी पुस्तक

By :  vijay
Update: 2025-01-14 14:17 GMT

उदयपुर, । जिला परिषद सभागार में मंगलवार को आयोजित संभाग स्तरीय बैठक के पश्चात महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर की प्रो डॉ. गायत्री तिवारी ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया के रहाटकर को कृषक महिला के दैनंदिन जीवन को स्वरचित पद्य में प्रस्तुत कर नवाचार द्वारा आमजन को संवेदनशील करने हेतु “कृषक महिला की बारहखड़ी” पुस्तिका भेंट की। उक्त पुस्तिका डॉ तिवारी तथा यंग प्रोफेशनल डॉ. स्नेहा जैन ने तैयार किया है।

Similar News