महाकुम्भ में राजस्थान के श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क व्यवस्थाएं
उदयपुर, 20 जनवरी। संगम की धरती प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ मेला-2025 में राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। देवस्थान विभाग की ओर से वहां हेल्पडेस्क भी स्थापित की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
देवस्थान विभाग के आयुक्त ने बताया कि प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) में राज्य सरकार को आवंटित प्लॉट नं0 97, सेक्टर 7 कैलाशपुरी मार्ग पर राजस्थान मण्डप, (प्रयागराज) में राजथान के श्रद्धालुओं के सुविधार्थ निशुल्क आवास व्यवस्था की गई। इसमें श्रद्धालुओं की व्यवस्थार्थ 49 टेन्ट, डवल बैड, अटैच लेटबाथ, 30 बैड डोरमेट्री की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। राजस्थान मण्डप में भोजन की निशुल्क व्यवस्था है। चिकित्सा व्यवस्था के लिए दो चिकित्सक व दो पैरामेडिकल स्टाफ नियुक्त किया गया है। पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षात्मक दृष्टि से एक उपाधीक्षक पुलिस व एक सब इन्सपेक्टर जाप्ता सहित नियुक्त किए गए हैं।
हेल्प डेस्क स्थापित
देवस्थान विभाग द्वारा राजस्थान से आने वाले यात्रियों के लिए राजस्थान मण्डप, (प्रयागराज) में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। इस पर सहायक देवस्थान आयुक्त श्री गौरव सोनी (मो० न0 9929637447), देवस्थान निरीक्षक श्री पुष्पेन्द्र चतुर्वेदी (मो० न0 6367387261), प्रबंधक श्री मनोज शर्मा (मो० न0 9887812885) नियुक्त हैं। राजस्थान मण्डप प्रयागराज का सम्पर्क सूत्र 0532-2977044 है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए देवस्थान विभाग राजस्थान (मुख्यालय) उदयपुर में भी एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिस पर श्रद्धालु सुबह 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक सम्पर्क कर महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज में राजस्थान मण्डप के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उदयपुर मुख्यालय का सम्पर्क सूत्र 0294-2426130, 0294-2426131, 0294-2426132 है।