डॉ सुमन ने दूसरी बार संभाला बाल चिकित्सालय विभागाध्यक्ष पद स्टाफ ने किया अभिनंदन

By :  vijay
Update: 2025-01-20 14:15 GMT

उदयपुर,  । महाराणा भूपाल चिकित्सालय उदयपुर के अधीक्षक एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आरएल सुमन को एक बार पुनः बाल चिकित्सालय विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। डॉ सुमन ने सोमवार को विभागाध्यक्ष का पद भार ग्रहण किया। इस पद पर उनका यह द्वितीय कार्यकाल रहेगा। पद भार ग्रहण करने पर चिकित्सकों सहित अन्य स्टाफ ने डॉ सुमन का अभिनंदन किया। उल्लेखनीय है कि महाराणा भूपाल अस्पताल के अधीक्षक पद पर रहते हुए डॉ सुमन ने चिकित्सालय में व्यवस्थागत सुधारों के लिए कई नवाचार किए। इससे अस्पताल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।

Similar News