पशु कल्याण पखवाड़े पर इन्डोर वार्ड में की साफ-सफाई
उदयपुर । पशुओं को संक्रामक रोगों से मुक्त रखने एवं रक्त परजीवी रोगों से बचाव की दृष्टि से पशु कल्याण पखवाड़े के तहत सोमवार को बहुउद्देशीय पशुचिकित्सालय में रोगग्रस्त पशु को भर्ती करने के लिए बनाए गए इन्डोर वार्ड की साफ-सफाई की गई। साथ ही रोगग्रस्त पशुओं की सेवा सुश्रुषा की गई। पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने कहा कि पशु के बैठने के स्थान एवं आवास की स्वच्छता का ध्यान देकर उन पशुओं को रोग से मुक्त रखकर एवं स्वच्छ उत्पादन प्राप्त कर पशु का ही कल्याण करते है। पशुओं को भूख प्यास से मुक्त रखना उन्हें शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना से दूर रखना पशु कल्याण का महत्वपूर्ण कार्य हैं। संस्थान की वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पदमा मील ने पशु आवास की वैज्ञानिक विधियों की जानकारियां उपलब्ध कराई। पशुपालन डिप्लोमा के विद्यार्थियों ने पशुगृह स्वच्छता का संकल्प लेते हुए इसके व्यापक प्रचार प्रसार करने की बात कही। संस्थान के डॉ. ओमप्रकाश साहू, पन्नालाल शर्मा ने भी विचार रखे।