विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

By :  vijay
Update: 2025-01-20 13:01 GMT

उदयपुर,  । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्ञानप्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में डॉ अनुष्का विधि महाविद्यालय में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता कार्यक्रम हुआ।

कार्यक्रम में एडीजे  शर्मा ने विधि छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों से अवगत कराया। छात्र-छात्राओं को बाल विवाह रोको अभियान, संविधान के अनुच्छेद 39क के तहत निःशुल्क विधिक सहायता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान, नालसा हेल्पलाइन 15100, पॉक्सो कानून, साइबर कानून, यातायात नियम, इत्यादि के बारे जागरुक किया गया। लीगल एड डिफेंस काउंसिल की सुश्री प्रेरणा अवचार एवं कृष्णा वैष्णव ने भी छात्र छात्राओं को पोश मॉड्यूल 2013, एल.एस.यू.एम योजना 2024 एवं एल.एस.यू.सी. योजना 2024 के प्रावधानों के बारे में जानकारियां दी। इस अवसर पर डॉ अनुष्का विधि महाविद्यालय के राजीव सुराणा ने एडीजे श्री शर्मा का स्वागत किया। संस्थापक एस.एस. सुराणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Similar News