विधायक डांगी ने किया लेक्रोज प्रतिभाओं का अभिनंदन

By :  vijay
Update: 2025-02-13 13:40 GMT

 उदयपुर, । ओलम्पिक खेल लेक्रोज की राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का विधायक उदयलाल डांगी ने सम्मान कर बधाई दी। लेक्रोज फेडरेशन ऑफ इंडिया राजस्थान व राजस्थान लेक्रोज संघ की मेजबानी में उदयपुर में आयोजित हुई राष्ट्रीय सीनियर लेक्रोज प्रतियोगिता की स्वर्ण पदक विजेता राजस्थान टीम में सम्मिलित विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर के खिलाड़ी एशियाई रजत पदक विजेता व प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ स्कोरर सालेडा ग्राम की जुला कुमारी गुर्जर, मुकन कुमारी गुर्जर, मेनार के पीयूष मेनारिया तथा प्रशिक्षक नीरज बत्रा का विधायक डांगी ने अभिनंदन किया और शुभकामनाएं देते हुए उच्च उपलब्धियां हासिल कर क्षेत्र व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही लेक्रोज खेल की उन्नति के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल सहित खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Similar News