आशान्वित जिला एवं ब्लॉक कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा

By :  vijay
Update: 2025-02-13 14:34 GMT

 

उदयपुर,  । नीति आयोग के निर्देशानुसार संचालित आशान्वित जिला एवं ब्लॉक कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा बैठक गुरूवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। इसमें आयोजना विभाग के संयुक्त शासन सचिव सुशील कुमार कुलहरी ने जिले वार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। वीसी में जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में कार्यक्रम से जुड़े विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की हाल ही जारी रैंकिंग में उदयपुर जिला प्रदेश में चौथे स्थान पर है। वहीं कार्यक्रम में चयनित देश के 500 जिलों में उदयपुर का स्थान 75वां है।

वीडियो कांफ्रेंस में प्रारंभ में आशान्वित जिला व ब्लॉक कार्यक्रम को लेकर गत अक्टूबर माह में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक के निर्देशों की पालना पर चर्चा करते हुए बिन्दुवार जानकारी ली। आशान्वित जिला कार्यक्रम अंतर्गत माह सितम्बर 2024 की समग्र एवं क्षेत्रवार रैंकिंग व स्कोर का तुलनात्मक विश्लेषण तथा दिसम्बर 2024 के डेटा का विश्लेषण किया गया। इसके अलावा आशान्वित ब्लॉक की वर्ष 2024-25 के द्वितीय तिमाही की रैकिंग व स्कोर पर भी चर्चा की गई। उदयपुर की प्रगति रिपोर्ट बेहतर पाई गई। संयुक्त शासन सचिव श्री कुलहरी ने रैंकिंग में पिछडे़ जिलों के अधिकारियों से आशान्वित कार्यक्रम के छह संकेतकों स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं सहायक गतिविधियां, महिला एवं बाल विकास आदि के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए। बैठक में जिलों को ईएपी-एसडीओ अंतर्गत स्वीकृत प्रोजेक्ट व गतिविधियों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। केंद्र एवं राज्य सरकार की व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं के सेच्युरेशन के लिए कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वीसी में जिला आयोजना अधिकारी महावीरप्रसाद, नीति आयोग की ओर से नियुक्त फेलो एवं प्रभारी अपूर्वा शर्मा, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ शरद अरोड़ा, पीएचईडी अधिशासी अभियंता ललित नागौरी, सहायक निदेशक सीडीईओ डॉ दिनेश बसंल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Similar News