मेवाड़ जनशक्ति दल ने उठाई मांग झाड़ोल हाईवे टोल मुक्त हो या हाइवे को दुरस्त करो
उदयपुर । उदयपुर में बस बेकाबू होकर पलटने से महिला सहित 2 लोगों की मौत हो गई। 28 घायल हो गए। बस में करीब 50 लोग सवार थे। बस में दुल्हन का परिवार था, जो रिसेप्शन में शामिल होने दूल्हे के घर जा रहा था। हादसा उदयपुर-झाड़ोल नेशनल हाईवे 58-ई पर रणघाटी में बाघपुरा थाना क्षेत्र में दोपहर 12 बजे हुआ। मेवाड़ जनशक्ति दल के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा ने रणघाटी में आज एक्सीडेंट के दौरान जो जनहानि हुई है उसको दुखद समाचार बताते हुए कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी के नाम पत्र लिखा है कि प्रशासन उदयपुर से झाडोल हाईवे 58 के काम जो वर्तमान में बचा हुआ है उसको दुरुस्त करवाकर सुचारू रूप से चालू करवाए और जब तक हाइवे दुरुस्त नहीं होता है तब तक उदयपुर से झाडोल के बीच आने वाले पीपलवास टोल टैक्स को टोल मुक्त किया जाए। नरेश शर्मा ने बताया कि इस रोड पर आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं जिसको ध्यान में रखते हुए हाईवे के काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।