सीए संस्थान आईसीएआई उदयपुर शाखा में सेमिनार का सफल आयोजन

Update: 2025-09-20 12:26 GMT

उदयपुर। हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की उदयपुर शाखा द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। शाखा अध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने बताया कि सेमिनार में 150 से अधिक सीए सदस्य एवं प्रोफेशनल्स सदस्यों ने भाग लिया। यह सेमिनार ज्ञानवर्धक और इंटरैक्टिव रहा।

पहले सत्र में जयपुर से आए सीए यश ढड्डा ने जीएसटी में हाल ही में हुए संशोधनों तथा जीएसटी दरों में हुए बदलावों पर विस्तृत जानकारी दी। दूसरे सत्र में दिल्ली से आए सीए नितिन कांवर ने टैक्स ऑडिट से संबंधित प्रावधानों, प्रक्रियाओं तथा टैक्स ऑडिट के दौरान सामान्यतः: होने वाली त्रुटियों एवं उनसे बचाव पर मार्गदर्शन दिया।

सेमिनार में यूटीबीए अध्यक्ष सीए गौतम सुखलेचा सहित सीए रोहित मंगल, सीए वी. एस. नाहर तथा अन्य अनेक वरिष्ठ एवं युवा प्रोफेशनल्स उपस्थित रहे। शाखा के उपाध्यक्ष सीए चिराग धर्मावत, कोषाध्यक्ष सीए सौरभ गोलछा, सिका्सा सदस्य सीए अरुणा गेल्ड भी इस अवसर पर मौजूद रहे। प्रतिभागियों ने सेमिनार को उत्साहवर्धक और अत्यंत उपयोगी बताया।

Similar News