बच्चों व बड़े मॉडल्स ने गुजराती आउटफिट पहने रैंप पर डिजाइनर कलेक्शन प्रदर्शन किया
उदयपुर। लेक सिटी मॉल में क्रिएशन और दिनकर ग्रामीण विकास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल फैशन शो का आयोजन किया गया। इस शो में दो वर्ष से लेकर वयस्क महिलाएं, पुरुष, बच्चे और वयस्क मॉडल्स ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आने वाले नवरात्रि के अवसर पर नए डिजाइनर कलेक्शन को लॉन्च करना था। शो ऑर्गेनाइजर राजेश शर्मा ने बताया कि यह शो पिछले 20 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है और इसमें हर साल नए और अनोखे डिजाइन्स प्रदर्शित किए जाते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रद्धा गट्टानी, विप्लव कुमार जैन, सुनीता सिंघवी, आशीष हड़पावत और सुब्रजुत चटर्जी थे। शो में बच्चों और बड़े मॉडल्स ने गुजराती आउटफिट पहने और रैंप पर अपना डिजाइनर कलेक्शन प्रदर्शित किया । यह कलेक्शन मीना शर्मा और रिमझिम शर्मा द्वारा डिजाइन किया जाता है। इस कलेक्शन को सभी अतिथियों ने सराहा और बताया कि यह नए कलाकारों को एक अच्छा मंच प्रदान करने का अवसर है। शो ऑर्गेनाइजर राजेश शर्मा ने बताया कि इस फैशन शो में मॉडल्स ने विभिन्न प्रकार के परिधान पहने, जिनमें चनिया चोली, गुजराती लहंगे, कथा वर्क, हाथ का वर्क, काँच का वर्क, मिरर वर्क, और वीड्स का वर्क शामिल था। इन परिधानों में लहंगा चोली, कुर्ता केडिया, अंगरखा, धोती, जकेट्स, और लेटेस्ट इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन ड्रेसेस शामिल थे। मॉडल्स ने इन परिधानों को पहनकर स्टेज पर अपना जलवा दिखाया। शर्मा ने बताया कि आने वाले समय में भी वे उदयपुर में कई डिज़ाइनर शोज़ का आयोजन करने वाले हैं। दिवाली से पहले और दिवाली के बाद उदयपुर में एक बड़े डिज़ाइनर शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूरे भारत से मॉडल्स भाग लेने के लिए आएंगे। इस कार्यक्रम में कई डिज़ाइनर्स भी भाग लेंगे और अपनी रचनाओं का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही, टीवी सीरियल्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई सेलिब्रिटीज़ भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए कलाकारों और मॉडल्स को प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करना है, जो मॉडलिंग में अपना नाम बनाना चाहते हैं। उन्हें ग्रूमिंग ट्रेनिंग और मॉडलिंग की बारीकियां सिखाई जाएंगी और उन्हें इस शो का हिस्सा बनाया जाएगा, ताकि वे मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम रोशन कर सकें।