गाइड- वंस अगेन नाटक का रविवार कोआरएनटी सभागार में होगा मंचन

Update: 2025-09-27 15:43 GMT


उदयपुर, । शहर के कलाकारों के ग्रुप मौलिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स और जीआर फिनमार्ट के संयुक्त तत्वावधान में बॉलीवुड की सत्तर के दशक की मशहूर फिल्म गाइड पर आधारित नई कहानी के साथ नाटक गाइड - वंस अगेन का मंचन रविवार को सायंकाल 4 बजे आरएनटी सभागार में होगा। शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी, निर्देशक व मौलिक ग्रुप के संस्थापक शिवराज सोनवाल ने बताया कि “गाइड-वन्स अगेन” नाटक फिल्म “गाइड” को रंगमंचीय आदरणांजली है।

उन्होने बताया कि गाइड-वंस अगेन कहानी लिखी है गौरीकांत शर्मा ने और निर्देशन एवं नाट्य रूपांतरण किया है शिवराज सोनवाल ने। वस्त्र परिकल्पना रेखा शर्मा की है वहीं संगीत डिजाइन एवं लाइव गायन दिविषा घारू का है। मुख्य पात्र गाइड का किरदार कुलदीप धाभाई निभा रहे हैं वहीं स्वेतलाना के किरदार को यशस्वी श्रीवास्तव व शोना मल्होत्रा अलग-अलग निभा रही हैं। सहयोगी के रूप में पायल मेनारिया, निखिल सत्संगी (अमी), अमित व्यास, मानस जैन, यश कुमावत, प्रवर खंडेलवाल, सुखदेव राव एवं प्रद्युम्न विभिन्न भूमिकाओं में है।

Similar News