उदयपुर। उदयपुर जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बोरी पंचायत के सगतड़ी गांव में आज सुबह गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
जानकारी के अनुसार, रातभर गैस सिलेंडर का स्विच खुला रहने से गैस का लगातार रिसाव होता रहा। सुबह करीब 7 बजे जैसे ही किसी ने चूल्हा जलाने की कोशिश की, जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि घर के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया और चार लोग बुरी तरह झुलस गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत उदयपुर के एमबी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि सभी पीड़ितों के शरीर का लगभग 60 फीसदी हिस्सा जल चुका है।