पुर्यषण पर्व की समाप्ति पर गमेर बाग धाम में 110 तपस्वियों का हुआ सामूहिक पारणा

Update: 2024-09-18 11:13 GMT

उदयपुर। गोवर्धन विलास हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित गमेर बाग धाम में श्री दिगम्बर जैन दशा नागदा समाज चेरिटेबल ट्रस्ट एवं सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में गणधराचार्य कुंथुसागर गुरुदेव के शिष्य बालयोगी युवा संत मुनि श्रुतधरनंदी महाराज, मुनि उत्कर्ष कीर्ति महाराज, क्षुलक सुप्रभात सागर महाराज के सान्निध्य में प्रतिदिन वर्षावास के तहत दस लक्षण धर्म पर्युषण पर्व की समाप्ति पर विशाल शोभायात्रा एवं सामूहिक पारणा कराया गया, वही 5 हजार से अधिक श्रावक-श्राविकाओं का भव्य स्वामीवात्सल्य का आयोजन हुआ।

चातुर्मास समिति के महावीर देवड़ा, पुष्कर जैन भदावत, दिनेश वेलावत व कमलेश वेलावत ने संयुक्त रूप से बताया कि बुधवार को गमेेर बाग धाम में दशलक्षण पर्व की समाप्ति पर बालयोगी युवा संत श्रुतधरनंदी महाराज एवं उत्कर्ष कीर्ति महाराज के 10 उपवास एवं क्षुल्लक सुप्रभात सागर महाराज के 16 उपवास के साथ ही 70 श्रावकों द्वारा दस उपवास एवं 12 श्रावकों द्वारा पांच उपवास करने पर श्री दिगम्बर जैन दशा नागदा समाज चेरिटेबल ट्रस्ट एवं सकल दिगम्बर जैन समाज उदयपुर की ओर से सम्मानित किया गया।

तपस्वियों का हुआ सामूहिक पारणा

सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, महामंत्री सुरेश पद्मावत ने बताया कि बुधवार सुबह 7 बजे अभिषेक शांतिधारा, दस लक्षण विधान पुजन हुई। उसके बाद थालोड़ी गमेर बाग मुख्य गेट से स्वर लहरियों के बीचह्य मुख्य पाण्डाल तक लाई गई। उसके बाद सभी तपस्वियों की शोभायात्रा निकाली गई। जो गमेर बाग धाम से नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 14 पहुंची। शोभायात्रा में सबसे आगे गजराज थे उसके पीछे पांच घोड़ों पर जैन ध्वज हाथ में लिए श्रावक चल रहे थे। उसके पीछे दो बैण्ड अपनी स्वर लहेरियां बिखेरते हुए चल रहा था। उसके बाद दो रजत पालगी में भगवान को विराजित कर श्रावक चल रहे थे। उसके बाद दो सुसज्ज्ति बग्गियंा में सभी तपस्वियों को बैठाकर मंदिर दर्शन के लिए ले गए। उनके पीछे 2 ऊंट गाड़ी जिसमें जैन समाज की विभिन्न झांकियां सजी हुई थी। शोभायात्रा पुन: गमेर बाग आकर दोनों गुरुदेव का पारणा कराया गया। उसके बाद गुरुदेव द्वारा सभी तपस्वियों का सामूहिक पारणा कराया गया। वहीं सकल दिगम्बर जैन समाज का भव्य स्वामीवात्सल्य का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, विजयलाल वेलावत, पुष्कर जैन भदावत, महावीर देवड़ा, भंवरलाल गदावत, सुरेश पद्मावत, देवेन्द्र छाप्या, ऋषभ जैन, बृजमोहन अग्रवाल, दिनेश चन्द्र जैन, झनकराज जैन, दिनेश वेलावत, कमलेश वेलावत, ऋषभ कुमार जैन, कांतिलाल देवड़ा, रोशनलाल देवड़ा, महावीर सिंघवी, गोपाल मुणेत, मंजु गदावत, लक्ष्मी देवड़ा, सीता देवड़ा, जयश्री देवड़ा, अल्का भदावत, लक्ष्मी सिंघवी, सुशीला वेलावत, बसन्ती वेलावत, भारती वेलावत, शिल्पा वेलावत, अल्पा वेलावत सहित सकल जैन समाज के सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन लोकेश जैन जोलावत ने किया।

Similar News