मतदान केंद्र पुनर्गठन प्रस्तावों पर चर्चा
By : vijay
Update: 2024-10-09 13:02 GMT
उदयपुर, 9 अक्टूबर। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। एडीएम प्रशासन राठौड़ ने 29 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। बैठक में विधानसभावार मतदान केंद्रों के पुनर्गठन, मतदान केंद्र भवन परिवर्तन, नवीन मतदान केंद्र स्थापना के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी स्तर से तैयार किए गए प्रस्तावों पर चर्चा की गई। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को पुनर्गठन की प्रक्रिया से अवगत कराया और कहा कि निर्वाचन आयोग स्तर से प्रस्तावों को अनुमोदनार्थ प्रेषित किया जाएगा।