युवाकवि नंदू राजस्थानी को मिलेगा युगधारा का भवदत्त महता स्मृति युगधारा पुरस्कार

By :  vijay
Update: 2024-10-09 13:36 GMT

उदयपुर, /युगधारा साहित्यिक सांस्कृतिक एवं वैचारिक मंच के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय भवदत्त महता की स्मृति में ’भवदत्त महता स्मृति युगधारा पुरस्कार’ इस वर्ष से प्रारंभ किया जा रहा है महता के पुत्र एवं् पुत्रवधु अनिल महता एवं रेणु महता का कहना है कि उनकी इच्छा रही कि पिताजी की स्मृति में साहित्यिक क्षेत्र में श्रद्धांजलि स्वरूप कुछ किया जाए, इसी क्रम में 22 अक्टूबर को युगधारा संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार युवाकवि नंदू राजस्थानी को प्रदान किया जाएगा। संस्थापक ज्योतिपुंज ने बताया कि स्व भवदत्त जी ख्यातिप्राप्त कवि, कहानीकार, नाटककार, उपन्यासकार एवं अभिनेता थे। फिल्मों हेतु संवाद लेखन किए एवम् कई फिल्मों में अभिनय किया। आपकी अनेक पुस्तकें प्रकाशित है। आपने युगधारा के अध्यक्ष पद पर रहते हुए कई नवाचार किये जिनकी साहित्य जगत में बहुत चर्चा रही। आपके अवदान साहित्यिक क्षेत्र सदैव स्मरण किए जाते रहेंगे। संस्थाअध्यक्ष किरण बाला ’किरन’ ने बताया कि यह प्रथम पुरस्कार टोंक जिले के रहने वाले युवा गीतकार एवम् कवि नंदू राजस्थानी को प्रदान किया जाएगा इन्हें पुरस्कार राशि 7100 रुपये स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र, पगड़ी शॉल से सम्मानित किया जाएगा। इनके हिंदी एवम् राजस्थानी में काव्य संग्रह प्रकाशित हैं। एक दर्जन से अधिक साहित्यिक पत्रिकाओं में आपकी रचनाएं प्रकाशित हुई, कई सम्मान आपको प्राप्त हैं। साहित्य जगत में आप बहुत सक्रिय हैं। नंदू इतिहास एवं राजस्थानी में एमए एवं नेट हैं। हाल में इतिहास प्राध्यापक के पद पर शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Similar News