नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण व स्पर्धाएं 12 से

Update: 2024-08-10 13:33 GMT

उदयपुर, । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के पांचवें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में 12 अगस्त से शपथ ग्रहण सहित विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित होंगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि 12 अगस्त को सम्पूर्ण देश में नशा मुक्ति की शपथ के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में टेक्नो इंडिया एनजेआर इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी रीको इन्डस्ट्रीयल एरिया कलड़वास उदयपुर में नशे के विरूद्ध शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा। इसमें जिला कलक्टर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उदयपुर, सहायक निदेशक केन्द्रीय नारकोटीक्स ब्यूरो, टेक्नो इंडिया संस्थान के संस्थापक निदेशक एवं आरोग्य सेवा संस्थान के पदाधिकारियों की उपस्थिति में लगभग 800 से अधिक छात्र-छात्राओं को नशे के विरूद्ध शपथ दिलाई जाएगी। संस्थान परिसर में वृक्षारोपण भी किया जाएगा। इसके अलावा जिले के विद्यालयों/महाविद्यालयों में भी 12 से 15 अगस्त के दरम्यान शपथ एवं खेल-कुद प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन इत्यादि सहशैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

Similar News