बिजली महक में का खजांची एक करोड़ 14 लख रुपए लेकर फरार, इस तरह की धोखाधड़ी

Update: 2024-12-26 13:29 GMT

उदयपुर। जिले के मावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजली विभाग के कैशियर  बिजली बिल जमा करने के बाद राशि विभाग के खाते के बजाय अपने खाते में जमा कर  1.14 करोड़ से अधिक राशि का गबन कर फरार हो गया है।

पुलिस को दी रिपोर्ट में मावली उपखंड के एईएन बिजेंद्र गहलोत ने बताया कि धरमवीर चौधरी पुत्र नारायण लाल चौधरी मावली के सहायक अभियंता कार्यालय में चीफ कैशियर के पद पर कार्यरत है। धरमवीर पर आरोप है कि उसने निगम की 1 करोड़ 14 लाख 82 हजार रुपए की राशि का फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से गबन किया और फरार हो गया।

मावली पुलिस थाने में सहायक अभियंता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार धरमवीर चौधरी ने नकद राशि जमा करने की फर्जी एंट्री की और संग्रहित नकदी को निगम के बैंक खाते में जमा नहीं किया। विभागीय जांच में गबन की कुल राशि 1 करोड़ 14 लाख 82 हजार रुपए आंकी गई है।

Similar News